समाचारचुनार में गोली चलाने वाला और गोली खाने वाला दोनों को पुलिस...

चुनार में गोली चलाने वाला और गोली खाने वाला दोनों को पुलिस ने भेजा जेल


मिर्जापुर
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत प्रेमापुर में जमीनी विवाद में हुई फायरिंग की घटना से सम्बन्धित 08 अभियुक्त गिरफ्तार, फायरिंग की घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी असलहा बरामद भी बरामद कर लिया गया है।
दिनांकः 30.07.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत प्रेमापुर में
जमीनी विवाद में हुई फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में थाना चुनार पर वादी अजीत सिंह निवासी जमुनीपुर थाना राजातलाब जनपद वाराणसी की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 202/22 धारा 307/352/504 भादवि बनाम संजय सिंह आदि 04 नफर पंजीकृत कराया गया था तथा वादी हिमालय निवासी प्रेमापुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 204/22 धारा 327/352/504/506 भादवि बनाम अजीत सिंह आदि 04 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी । जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक चुनार मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-202/2022 से सम्बन्धित अभियुक्त संजय सिंह आदि 04 नफर को फुलापुर मोड़ एवं ग्राम प्रेमापुर से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त संजय सिंह के कब्जे से फायरिंग की घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी असलहा मय कारतूस बरामद किया गया । बरामद लाइसेंसी असलहा के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-205/2022 धारा 5/27/30 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-204/2022 से सम्बन्धित अभियुक्त अजीत सिंह आदि 04 नफर को मेढ़िया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।
तो वही उपरोक्त प्रकरण पर गोली से घायल पक्षकारों का कहना है कि जमीन उनके नाम है उसके बावजूद उनके ऊपर गोली भी चलाई गई जबकि घटना के दौरान तत्काल घायल पक्ष के लोगों ने ही पुलिस को सूचित करके मदद भी मांगी। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि घटना के कुछ घंटों बाद उल्टे घायल पक्ष के लोगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम किया और जेल भेजने का काम किया। पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए कहा कि योगी के राज में सरेआम असलहा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई ना करके उल्टे पुलिस की मदद लेने वालों को भी जेल भेजने का काम किया जाता है। कहां की ईमानदारी से जांच की मांग को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी करेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं