समाचारचुनार में पासपोर्ट केंद्र खोलने का लोगो ने किया बिरोध-MIRZAPUR

चुनार में पासपोर्ट केंद्र खोलने का लोगो ने किया बिरोध-MIRZAPUR

छानबे- मिर्ज़ापुर मुख्यालय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने के सबन्ध में विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज को दिया पत्रक। छानबे विकास खण्ड गैपुरा व आस पास के ग्रामीणों ने विदेश मंत्री को पत्रक देकर चुनार खुलने वाले पासपोर्ट सेवा केंद्र को जिला मुख्यालय पर खोलने की मांग की है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने इस बात की सूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह को ईमेल के माध्यम से दी थी। ग्रामीणों का कहना है कि चुनार खुलने वाले पासपोर्ट सेवा केन्ड किसी भी नजरिये से उचित नही है। क्योंकि चुनार से बनारस की दूरी चंद किलोमीटर की है अगर यह पासपोर्ट केंद्र जिला मुख्यालय पर खुल जायेगा तो इससे भदोही, सोनभद्र व स्थानीय लोगो को लाभ मिलेगा। ज्ञापन देने वालो में हरी प्रसाद दुबे अध्यक्ष गैपुरा सरकारी संघ, आई.डी. सिंह, अजय कुमार, महेश कुमार, कैलाशपति, कृपाशंकर सहित आदि ग्रामीणजन रहै।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं