9453821310- मिर्जापुर सीखड़ क्षेत्र के चुनार मेडिया पक्का पुल से आये दिन लोग लगा रहे है छलागं , मंगलवार सुबह लगभग दस बजे मगरहॉ निवासी एक लड़की रोज की तरह घऱ से स्कूल के लिए ऩिकली जो स्कूल न जाकर चुनार मेडिया पुल पर पहुच कर गंगा मे संदिग्ध परिस्थिति में छलांग लगाकर खुद खुशी करली । प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की दसवी की छात्रा थी। विद्यालय पर सूचना मिलते ही प्रधानाचार्य ने छात्रा की मौत की खबर मिलते ही विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया । लड़की के छलांग लगाने की सुचना जब परिजनों को मिला तो कोहराम मचगया। तथा गांव मे मातम सा छा गया। लड़की के पिता वेल्डिंग मिस्त्री हैं जो लखनऊ में रहकर कार्य करते हैं इनको चार पुत्री व एक सबसे छोटा लडका है बहनो मे यह दूसरे नम्बर की थी। पुल से गुजर रहे राहगीर द्वारा थाना चुनार क्षेत्र के अदलपुरा चौकी प्रभारी मु० अकरम खॉ को फोन से घटना के बारे मे अवगत कराया गया। सुचना मिलते ही चौकी प्रभारी हमराहीयो के साथ घटना स्थल पर पहुच कर कटिया लगवा कर छात्रा की खोज बीन करने लगे ।दो घंटे अथक प्रयास के बाद छात्रा की लाश मिली। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज कर अंतिम कार्रवाई में जुटी क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब से यह पुल चालू हुआ पंद्रह जुलाई से अब तक सात आठ लोगों ने छलांग लगा चुके ,अभी लगभग दस पंद्रह दिन पहले जयपुर निवासी छात्र ने भी इसी पुल से छलांग लगा लिया था जिसकी लाश आज तक नही मीली।
चुनार मेडियॉ पक्का पुल बना मौत का केंद्र-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5