समाचारचुनावी समय में डॉ.भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता जी-MIRZAPUR

चुनावी समय में डॉ.भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता जी-MIRZAPUR

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी श्याम धर दुबे ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) पिछड़ों का हमेशा ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों के हितों की रक्षा के लिए ही एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मंजूरी दिलाई। रविवार को मिर्जापुर जनपद के घुरहू पट्टी में संविधान निर्माता एवं वंचितों के मसीहा बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी श्याम धर दुबे ने भी ने कहा है कि संविधान निर्माता एवं वंचितों के मसीहा बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर के दूरदर्शी सोच के चलते आज सम्पूर्ण विश्व में हिन्दुस्तान का लोकतंत्र अद्विवतीय है |
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के मिर्जापुर से प्रत्याशी श्याम धर दुबे ने कहा कि पिछड़ा वर्ग को कांग्रेस ने सदैव वोटबैंक समझा है। इसलिए कांग्रेस ने पिछड़ों के उत्थान के लिए कार्य नहीं किया है। ।श्याम धर दुबे ने कहा की हमारी पार्टी इसी के तहत राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मंजूरी दिलाई गई। श्याम धर दुबे ने कहा की हमारी पार्टी इस बाबत सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया। इसके अलावा हमने उच्च शिक्षण संस्थानों में 13 सूत्री रोस्टर सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाते हुए फिर से 200 सूत्री रोस्टर सिस्टम को लागू करने का पुरजोर ढंग से आवाज उठायी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं