समाचारचुनाव निशान कप प्लेट आवंटित किया जा चुका है-अपना दल (सोनेलाल)

चुनाव निशान कप प्लेट आवंटित किया जा चुका है-अपना दल (सोनेलाल)

अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अनुप्रिया पटेल अपना दल के संस्थापक कार्यकर्ताओं द्वारा बनाये गए अपना दल (सोनेलाल) के साथ खड़ी हो सकती हैं। इसी दल को अपना दल को अब तक आवंटित होता रहा चुनाव निशान कप प्लेट भी आवंटित किया जा चुका है। अपना दल (सोनेलाल) के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को इस दल का संरक्षक/ संयोजक बनने का प्रस्ताव भेजा है; जिस पर विचार के लिए दिल्ली में अपना दल के पदाधिकरियों की एक आपात बैठक 18 जनवरी को बुलाई गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने अपना दल का विवाद सुनने से इनकार कर दिया है। उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव ने आज 17 जनवरी की शाम को अपना दल के विवाद पर अपना फैसला सुना दिया |
उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा है कि अपना दल का विवाद जिला कोर्ट में निस्तारित कराया जाए। ध्यान रहे कि इस फैसले से खुद को अपना दल की अध्यक्ष बताने वालीं कृषणा पटेल को तगड़ा झटका लगा है।
कृष्ना ने हाईकोर्ट में आपत्ति दाखिल करके मामले में दखल देने की मांग की थी। मगर कोर्ट ने इस पर दखल देने से इनकार करते हुए मामला फिर से निर्वाचन आयोग के पास भेज दिया था।
ब्रेकिंग न्यूज : अनुप्रिया गुट ने भेजा कृष्णा पटेल को पार्टी अध्यक्ष बनने का न्यौता।रोहनिया सीट से चुनाव लड़ने का भी अनुप्रिया ने किया अनुरोध।पल्लवी पटेल से अनुप्रिया पटेल ने बनायीं दूरी

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं