समाचारचुनाव में लगभग 70 से 80% सीटें जीतने वाले लोग निर्दल-प्रवक्ता आशुतोष

चुनाव में लगभग 70 से 80% सीटें जीतने वाले लोग निर्दल-प्रवक्ता आशुतोष

मिर्जापुर में आम आदमी पार्टी के बैठक में संपूर्ण पूर्वांचल के पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे पार्टी के नेता संजय सिंह एवं तेज तर्रार प्रवक्ता आशुतोष गुप्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे |आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए अच्छा संकेत है इस चुनाव में लगभग 70 से 80 सीटें जीतने वाले लोग निर्दल प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं जो इस बात का प्रमाण है की प्रदेश की जनता ने उत्तर प्रदेश की परंपरागत राजनीतिक पार्टियों से अपना मोह भंग कर लिया है ,और प्रदेश की जनता एक नए विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है | ईवीएम पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब व उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पश्चात ईवीएम पर शंका लाजमी है क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता ने तो सोचा था कि भारतीय जनता पार्टी सरकार नहीं बनाएगी लेकिन जब EVM खुला तो परिणाम विपरीत था इसी तरीके से पंजाब में लोगों ने किया कुछ मगर परिणाम कुछ | आम आदमी पार्टी EVM पर प्रश्नचिन्ह इसलिए उठा रहा है क्योंकि हमारे पार्टी के सदस्य ने संसद में ईवीएम से छेड़छाड़ का डेमो किया था | भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में सामाजिक ताना बाना खराब करने की कोशिश की जा रही है उत्तर प्रदेश की तहजीब गंगा जमुनी है यहाँ हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब आपस में एक दूसरे की त्यौहार में सरीक होते हैं उसको तोड़ने की कोशिश हो रही है जो चिंता का विषय है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं