समाचारचुनाव मे अशान्ति फैलाने वाले पर व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय...

चुनाव मे अशान्ति फैलाने वाले पर व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय व उनके विरूद्व आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जाय–रतन कुमार श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्धयाचल

मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन
आज दिनांक 07.11.2016 को पुलिस लाइन मनोरंजन गृह में रतन कुमार श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्धयाचल परिक्षेत्र व कलानिधि नैथानी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्देश दिये गये-
1-आगामी विधान सभा चुनाव को सकुशल एवं शान्तिपुर्ण सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव के संबंध मे कडाई से अनुपालन किया जाये।
2-थाना क्षेत्र में लार्इसेंसियों का सत्यापन कर अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाय, जो गलत पाये जाते है उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करते हुये शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जाय।
3- विगत चुनाव मे अशान्ति फैलाने वाले पर व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय व उनके विरूद्व आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही की जाय।
4- समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष, बीट इन्चार्ज एवं बीट आरक्षी अवैध शराब बनाने वाले तथा अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाये तथा बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
5-अवैध शराब बनाने तथा बेचने वालो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अलावा धारा 272 भादवि की कार्यवाही करें।
6-हाइवे पर होने वाली घटनाओ की रोकथाम हेतु हाइवे पर पिकेट लगायें।
7-टोल एवं हाइवे पर रात्रि चेकिंग करते हुए रात में हाइवे पर चलने वाले संदिग्ध दो पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही क्षम्य नही होगी।
8-लूट की घटनाओ में जेल से बाहर आये अपराधियो पर सतर्क दृष्टी रखें।
9-नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी और लूट की घटनाओ पर रोक लगार्इ लाये इसके लिये प्रभावी गस्त की जाये एवं ऐसे अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की जाये। जिन घटनाओ का अनावरण नही हुआ है उनका अनावरण करके माल की बरामदगी की जाये।
10-ऐसे व्यक्ति जिनके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी हुआ है उनकी शतप्रतिशत गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/अपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी/समस्त थाना प्रभारी, सीएफओ, एआरओ, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ, वाचक पुलिस अधीक्षक एवं समस्त शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं