मिर्ज़ापुर नगरपालिका परिषद बुंदेलखंडी वार्ड नं0 36 से सभासद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में नागेंद्र कुमार तिवारी अपना भाग्य आजमा रहे है ।नागेंद्र का मानना है की इस बार क्षेत्र की जनता शिक्षित योग्य प्रत्याशी का यदि चयन करेगी तो बिजली के बल्ब पर ही मोहर लगाएगी ।और हम जनता से वादा करते है कि निर्दल प्रत्याशी के रूप में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा ।चूंकि सभी दलों में दलदल है और निर्दल प्रत्याशी वार्ड 36 में पहली पसंद लोगो की होनी चाहिए ।
चुनाव मैदान में नागेंद्र कुमार तिवारी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5