समाचारचुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी को निर्देशित किया -पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर...

चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी को निर्देशित किया -पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी

मिर्जापुर पुलिस-गैर जनपद जाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों किया ब्रीफ
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा आज दिनांक 06.02.2017 को पुलिस लाइन मनोरंजन ग्रह में बाह्य जनपद जाने वाले पुलिस बल के टोली प्रभारियों को व मेस मैनेजरों को ब्रीफ किया गया। चुनाव सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी को निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान सभी कर्मचारी अचार सहिंता का पालन कराएंगे, अनुशासन का परिचय देते हुए चुनाव को सकुशल संपन्न कराएं। सभी टोली प्रभारियों को *मेडिकल किट* प्रदान की गई है जिसमें सामान्यता औषधियां रखवा दी गई हैं जो किसी अधिकारी-कर्मचारी की अचानक तबीयत खराब होने पर काम आए। सभी मेस में मैनेजर को मैस एडवांस प्रदान कर दिया गया है जिससे पुलिस बल को भोजन पानी के संबंध में कोई समस्या ना आए व निर्देशित किया कि सभी मेस मैनेजर अच्छा से अच्छा भोजन बनवाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी टोली प्रभारियों को हिदायत दी की किसी भी प्रकार की कोई शिकायत ना आये ,आप लोग जब भी गया जनपद से लौटे तो मिर्जापुर पुलिस का नाम प्रशंसनीय हो।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आशुतोष शुक्ल, क्षेत्राधिकारी लाइन्स बृजेश त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक इंद्रनाथ त्रिपाठी व पुलिस बल के लिए बनाये गए समस्त टोली प्रभारी,मेस मैनेजर आदि मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं