अनुपस्थित कार्मिक 20 अप्रैल को राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में प्रशिक्षण में प्रतिभाग
करना करे सुनिश्चित, अन्यथा होगी कार्यवाही
मीरजापुर 19 अप्रैल 2023- विधान सभा 395-छानबे उप चुनाव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया मीरजापुर में प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में कतिपय विभाग/कार्यालय के कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कार्मिको को निर्देशित किया
गया कि अनुपस्थित कार्मिक दिनांक 20.04.2023 को राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया में समय प्रातः 10ः00 बजे प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि को कार्मिक यदि प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाते है तो अनुपस्थित कार्मिक का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धारा के
अन्तर्गत कार्यवाही कर दी जायेगी तथा यदि यह पाया जाता है कि कार्यालयाध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित कार्मिक को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु निर्देशित नहीं किया गया है तो उनके विरूद्ध भी उपरोक्तानुसार कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए आप स्वतः जिम्मेंदार होंगे।