*चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था के साथ नवरात्रि व दशहरा पर्व शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न*
*पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण रहे मुस्तैद*
शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में नवरात्रि एवं विजयदशमी का पर्व पूर्ण हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराया गया। इससे पूर्व शारदीय नवरात्रि मेला विन्ध्याचल भी पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशन में सकुशल समपन्न कराया गया। जनपद में स्थापित कुल 468 पूजा पण्डालों व महत्वपूर्ण स्थानों पर आवश्यकतानुसार अधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस बल की ड्युटी लगाकर नवरात्रि व विजयदशमी पर्व को शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया गया। जनपद में स्थापित कुल 468 पूजा पण्डालों में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा में से कल दिनाँक-19-10-2018 को 264 व दिनाँक-20-10-2018 को सायंकाल तक 114 प्रतिमा का विसर्जन किया जा चुका है। विसर्जन के दौरान भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण की ड्यूटी लगायी गयी। दिनाँक-19-10-2018 को रात्रि के समय बरियाघाट में लगने वाले भव्य मेले में भी चुस्त-दुरूस्त पुलिस व्यवस्था की गयी थी जिसमें बरियाघाट, वासलीगंज,संकटमोचन जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते हुये दिखायी दिये।