समाचारचूड़ियां सस्ती कर दो बाजार में हिजड़े आ गए है सरकार में...

चूड़ियां सस्ती कर दो बाजार में हिजड़े आ गए है सरकार में -MIRZAPUR

9453821310-देश में महिलाओं के प्रति बढ़ता अत्याचार व्याभिचार व बलात्कार की घटनाओं से नाराज आक्रोशित राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ के बैनर तले संघटन के महिला व पुरुष पदाधिकारीयो ने धरना प्रदर्शन व( चूड़ियां सस्ती कर दो बाजार में हिजड़े आ गए है सरकार में) का नारा दिया|मिर्ज़ापुर हलिया थाना छेत्र की घटना जिसमें नाबालिग की बलात्कार के बाद हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया था ,पीड़ित परिजनों के साथ मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी किया गया|प्रदर्शनकारियों का मानना था कि उन्नाव की घटना और कठुआ की घटना के साथ साथ मिर्जापुर में नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दिए जाने की घटना पर अपेक्षित कार्यवाही शासन प्रशासन की तरफ से नहीं किया गया|जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ संगीता राही ने कहा कि यदि सरकार महिलाओ एवं नाबालिग लड़कियों पर हो रहे अत्याचार पर कड़ी कार्यवाही व पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाएगी तो हम महिलाएं खुद बलात्कारियों को फांसी देने के लिए निकलने पर मजबूर हो जाएंगे| साथ ही साथ प्रदर्शनकारियों ने इस बात की भी चिंता जताई की विशेष जाती के लोग एस सी एसटी पिछड़ी,वर्ग की महिलाओं लड़कियों को अपना निशाना बना रहे हैं जो अत्यंत चिंता का कारण है |कार्यक्रम में मृदुला कुमारी ,मालती, रामकली,, काजल सीमा सिंह, राजकुमारी, सर्वेश कुमारी, भोलानाथ, जगदीश कुमार, दूधनाथ, चांद मोहम्मद, गुड्डू राही ,इंजीनियर हरि शंकर आदि उपस्थित रहे|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं