समाचारचैती महोत्सव के रूप में सांस्कृतिक आयोजन लाल डिग्गी स्थित लायंस स्कूल...

चैती महोत्सव के रूप में सांस्कृतिक आयोजन लाल डिग्गी स्थित लायंस स्कूल में संपन्न, मिर्जापुर

संस्कार भारती एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में चैती महोत्सव के रूप में सांस्कृतिक आयोजन लाल डिग्गी स्थित लायंस स्कूल में हुआ । इसमें राष्ट्रीय स्तर के ख्याति लब्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को सम्मोहित किया ।

मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि निदेशक लोक एवं जनजाति कला संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश अतुल द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया । संस्कार भारती काशी प्रांत अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी ने संस्कार भारती एवं चैती महोत्सव पर प्रकाश डाला ।

मुख्य अतिथि रत्नाकर मिश्रा ने चैत्र मास के पौराणिक महत्व तथा चैती गायन की परंपरा पर प्रकाश डाला । जनजाति कला संस्कृति विभाग के निदेशक अतुल द्विवेदी ने कहा कि भारत की जनजाति कला एवं संस्कृति काफी समृद्ध रही है , इसे संरक्षित करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से हुई जिसमें *राजस्थान की नृत्यांगना बबीता राणा ने सत्यम शिवम सुंदरम गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया*।
वाराणसी की प्रसिद्ध गायिका सुश्री स्तुति शर्मा के चैती गायन से हुआ । उन्होंने चैती ,चैता एवं घाटो तीनों विधा की प्रस्तुति की जिसमें चैती के बोल थे –
‘*चैत मासे बोले रे कोयलिया* ‘।
चैता में सुनाया –
*’अयोध्या में राम जी जनम लेहो* रामा’ प्रस्तुत करके श्रोताओं की वाहवाही लूटी । तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर के कलाकार आनंद किशोर प्रयागराज की टीम द्वारा कई पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए गए ।

आज का मुख्य आकर्षण कोटा राजस्थान के कलाकार हरिहर बाबा थे । जिन्होंने सिर पर कई घड़े रखकर तथा जलता हुआ दीपक के साथ कलात्मक नृत्य प्रस्तुत किया । यह राजस्थानी नृत्य की एक विधा है । दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रसन्नता व्यक्त की ।


लायंस क्लब की अध्यक्ष साधना तिवारी ने सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया । डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी कार्यक्रम संयोजक थे । संचालन संतोष तिवारी एवं शिवराम शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर संस्कार भारती अध्यक्ष कृष्ण मोहन गोस्वामी ,लायंस क्लब सचिव संगीता अग्रवाल ,राजेश मिश्रा ,मीनू मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार पाहवा, शंकर सोनी ,संदीप जैन, आशुतोष सोनी ,डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव ,अनिल बरनवाल , तेज प्रताप, प्रमोद गुप्ता, रमेश गुप्ता आदि उपस्थित थे l

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं