समाचारचैत्र नवरात्रि मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

चैत्र नवरात्रि मेला के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
11 अप्रैल तक सभी तैयारियाॅ करा ली जाये पूर्ण -जिलाधिकारी

मीरजापुर दिनांक 10 अप्रैल 2021/ मां विन्ध्यवासिनी के पावन धाम में 12/13 अप्रैल 2021 से चैत्र नवरात्रि मेला के दृष्टिगत जिलाधिकरी प्रवीण कुमार लक्षकार ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ई0ओ0 नगर पालिका को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि मन्दिर परिसर के विस्तारीकरण एवं सौदर्यीकरण हेतु दृष्टिगत साफ-सफाई एवं बैरीकेटिंग कर श्रद्धालुओ के आवागमन की समुचित व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाये। आगामी मेले के दृष्टिगत अब ध्वस्तीकरण का काम पुर्णिमा तक रोककर, गलियो एवं सड़को के मलबो को हटाकर, साफ-सफाई एवं मेले की चाक चैबन्द व्यवस्था पूर्ण कर ली जाये। जिलाधिकारी पक्के घाट स्थित नवनिर्मित शौचालयो को देखा और मन्दिर से घाटो पर जाने वाली सड़को का समतलीकरण कराने का निर्देश दिया जिससे मेले मे आने वाले श्रद्धालुओ किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। जिलाधिकारी ई0ओ0 नगर पालिका को निर्देशित करते हुये कहा कि सप्लाई पानी के पाइपो को ठीक कराने का निर्देश दिया साथ ही जो भी नालिया है उनकी भी साफ-सफाई करा दी जाये। यह सभी कार्य कल सुबह तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाय। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि कही-कही जो तार लटक रहे है उन्हे तत्काल ठीक करायें। जिलाधिकारी ने पक्के घाट जाने वाली सड़क का फीते के माध्यम से नपाई कराकर जाॅच भी की। उन्होने कहा कि कोविड-19 एन्टीजन टेस्ट एवं पूछताछ जानकारी केन्द्र हेतु साइन बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पूरे नवरात्रि मेला के समय एवं मेला क्षेत्र को कोविड-19 के दिशा निर्देशो के अधीन सभी श्रद्धालुओ को मास्क पहने, सेनिटाइज एवं थर्मल स्कैनिंग के बाद ही दर्शन सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होने कहा कि मन्दिर परिसर से गंगाघाटो को जाने वाली सड़को को विशेष व्यवस्थित कर घाटो की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं जल पुलिस, एन0डी0आर0एफ0 टीम एवं गोताखोरो की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाये।

इस दौरान नगर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार, उप अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं