समाचारचोरी अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की सबमर्सिबल बरामद

चोरी अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की सबमर्सिबल बरामद



*1-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा चोरी अभियोग से सम्बन्धित 03 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की सबमर्सिबल बरामद—*
थाना जमालपुर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 11.09.2022 को वादी जवाहिर लाल पुत्र स्व0दशई निवासी देवरिया थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोरो के विरुद्ध सिचाई के लिए कुंए में लगे सबमर्सिबल चोरी हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना जमालपुर पर मु0अ0सं0-92/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने व बरामदगी करायें जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक जमालपुर को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 रामज्ञान सिंह यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जमालपुर क्षेत्र से 03 अभियुक्तों 1-प्रदीप कुमार पुत्र लालजी यादव निवासी सेगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली, 2- रिंकू प्रजापति पुत्र उमा व 3-दीपक कुमार सेठ पुत्र स्व0 राजेन्द्र कुमार निवासीगण देवरिया थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुआ एक अदद सबमर्सिबल बरामद किया गया । गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 700 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार –*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 11.09.2022 को उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह चौकी प्रभारी नारायणपुर मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अदलहाट थाना क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त मुस्ताक उर्फ करिया पुत्र सहवान निवासी गड़ौरी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर कब्जे से 700 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0 -172/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3-थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 12.09.2022 को उ0नि0 विद्याभूषण राय मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1-राजू गोड पुत्र मिठाई लाल निवासी जलालपुर थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, 2-अमृत राम पुत्र सुखदेव व 3-दीपक पुत्र अमृत राम निवासीगण विसुनपुरा थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 12.09.2022 को उ0नि0 विजय कुमार यादव व उ0नि0 लल्लन यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1-गेंदालाल पुत्र नरेन्द्र निवासी बंजारी कला थाना हलिया जनपद मीरजापुर व 2-सविता देवी पत्नी पटवारी कोल निवासी बरहुला मुर्गी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 05 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 12.09.2022 को उ0नि0 भारत सुमन व उ0नि0 सुरेश यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी 1-राम सागर पुत्र उमाशंकर सिंह व 2-अनिल उर्फ रिंकू पुत्र लल्लू निवासीगण रेक्शा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 3-पखण्डू पुत्र गन्नू निवासी गोरथरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 4-शमशेर अली पुत्र कुद्दूश निवासी देवपुरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 5-सुरेन्द्र पुत्र जत्तन कोईरी निवासी मटिहानी थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6-थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 12.09.2022 को उ0नि0 अमरनाथ यादव मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी झनकू उर्फ रामदयाल पुत्र फूलचन्द्र गुप्ता निवासी कनकसराय थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना पड़री-01
थाना अदलहाट-03
थाना हलिया-07
थाना जिगना-01
थाना अहरौरा-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं