
*1-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 08.08.2024 को थानाध्यक्ष अमित कुमार मय पुलिस टीम द्वारा गस्त/भ्रमण के दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत प्राचीन हनुमान मन्दिर हिनौता तालाब के पास से 02 नफर अभियुक्त 1. करन उर्फ चमन सोनकर निवासी चमारीपुरा थाना चकिया जनपद चन्दौली, 2. विक्की उर्फ करन निवासी गांधीनगर भटपुरवा थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया । मौके से चोरी की एक मोटरसाइकिल वाहन संख्याः UP 65 EA 3291 को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0 109/2024 धारा 317(2),317(5) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । बरामद मोटर साइकिल को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
*2.-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित वांछित बाल अपचारी हिरासत में लिया गया—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 08.08.2024 को थानाध्यक्ष अमित कुमार मय पुलिस टीम द्वारा गस्त/भ्रमण के दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 108/2024 धारा 317(2),317(5) बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर बाल अपचारी अभियुक्त को हिरासत मे लिया गया । नियमानुसार कार्यवाही करते हुए हिरासत में लिये गये बालअपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया ।