समाचारचोरी की वाइक के साथ बाइक चोर गिरफ्तार-MIRZAPUR

चोरी की वाइक के साथ बाइक चोर गिरफ्तार-MIRZAPUR

छानबे। गैपुरा चौकी प्रभारी शशिकांत यादव कोलाही तिराहे पर वाहन चेकिंग चेकिंग कर रहे थे ।उसी समय लगभग साढ़े छह पर एक बाइक बिहसडा की तरफ से आती दिखाई दी जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह और तेजी से गाडी लेकर भागने लगा जिसको दौड़ाकर थोड़ी दूर पर पकड़ लिया ।वह गाड़ी का कोई भी उचित पेपर नही दिखा सका और सही जबाब भी नही दे पाया ।उसको लेकर गैपुरा चौकी ले आये कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की बाइक होना कबूल किया तथा अपना नाम शिवपूजन हरिजन पुत्र बिजई हरिजन निवासी धौरहरा थाना कोतवाली विन्धयाचल बताया । चौकी प्रभारी ने आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया ।गिरफ्तार करने वालो में शशिकांत यादव प्रभारी निरीक्षक चौकी गैपुरा का करन सिंह मनोज सिंह रामप्यारे सिंह बदरे आलम आदि रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं