समाचारचोरी के मामले में 2 महिला व दो पुरुष गिरफ्तार मिर्जापुर

चोरी के मामले में 2 महिला व दो पुरुष गिरफ्तार मिर्जापुर



*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सम्पूर्ण धनराशि बरामद —*
थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.08.2022 को वादिनी प्रियंका पाठक पत्नी अतुल कुमार पाठक निवासी बरकछा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध लिखित तहरीर बावत पर्स से पैसा चोरी करने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-112/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना को कारित करने वाले अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक को0शहर को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 09.08.2022 को निरीक्षक रामकुमार सिंह मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र से अभियुक्त शानू केशरवानी व अभियुक्ता ममता देवी निवासीगण बरईटोला फूलपुर थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से ई-रिक्शा सवार महिला के पर्स चोरी किया हुआ ₹ 4500/- बरामद किया गया तथा उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त व अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 10.08.2022 को उ0नि0 जितेन्द्र सरोज चौकी प्रभारी करनपुर मय हमराह द्वारा वारंटी संतोष कुमार पुत्र रामबाबू निवासी नगरवां का पूरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नाबालिग को षड़यंत्र के तहत प्रतिबंधित कर दुष्कर्म करने तथा अश्लील फोटो फेसबुक पर वॉयरल करने का आरोपी गिरफ्तार —*
थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.08.2022 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नाबालिग पुत्री को षड़यंत्र के तहत प्रतिबंधित कर दुष्कर्म करने तथा अश्लील फोटो फेसबुक पर वॉयरल करने के सम्बन्ध में नामजद के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-133/2022 धारा 376,342,120बी भादवि, 3/4 पाक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट बनाम नामजद पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अहरौरा को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 10.08.2022 को निरीक्षक डीपी यादव मय टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्र से नामजद अभियुक्त बाल अपचारी को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड/जेल भेजा गया ।
*4-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 10.08.2022 को उ0नि0 कमलेश कुमार मय हमराह द्वारा वारंटी प्यारेलाल पुत्र पखण्डू निवासी कजाकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना चील्ह-06
थाना चुनार-02
थाना अदलहाट-01
थाना जमालपुर-01
थाना हलिया-01
थाना अहरौरा-04
थाना मड़िहान -05

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं