वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि थाना हलिया पुलिस चोरी के सामान के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु व चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मयहमराह द्वारा थाना हलिया पर दिनांक 16.07.2020 को वादी श्री नन्दलाल विकास खण्ड अधि0 द्वारा मु0अ0सं0-127/2020 धारा 379,380,411 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था । घटना के सम्बन्ध में हलिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 17.07.2020 को समय 10.00 बजे ग्राम भटवारी से अभियुक्त 1- अंकित सिंह उम्र करीब-25 वर्ष , 2- अनुज सिंह उम्र करीब-23 वर्ष , 3- हर्षित सिंह उम्र करीब-18 वर्ष , 4- संदीप सिंह उम्र करीब-18 वर्ष समस्त निवासीगण भटवारी थाना हलिया मीरजापुर को गिरफ्तार कर, कब्जे से चोरी की गई सम्पत्ति 56-अदद प्लास्टिक की कुर्सी, 02-अदद माइक्रोटेक इन्वर्टर, 02- अदद बैटरी , 01-अदद सिलिंग फैन बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
*बरामदगी का विवरण—*
1. 56-अदद प्लास्टिक की कुर्सी.
2. 02-अदद माइक्रोटेक इन्वर्टर.
3. 02- अदद बैटरी.
4. 01-अदद सिलिंग फैन.
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1. उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह थाना हलिया मीरजापुर ।
2. का0 विनोद यादव थाना हलिया मीरजापुर ।
3. का0 अखिलेश कुमार सिंह थाना हलिया मीरजापुर ।
4. का0 नरेन्द्र देव यादव थाना हलिया मीरजापुर ।
5. का0 पंकज पाल थाना हलिया मीरजापुर ।
6. का0 जगेश्वर प्रसाद थाना हलिया मीरजापुर ।
7. का0 विनय यादव थाना हलिया मीरजापुर ।
8. म0का0 सोनी निगम थाना हलिया मीरजापुर ।
चोरी के सामान के साथ चार अभियुक्त को हालिया पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5