चोरो ने मंदिर को बनाया निशाना-MIRZAPUR

35

MIRZAPUR- जिगना थाना क्षेत्र के सेवापुर गोगांव मे शंकर मंदिर का गेट तोड़ कर चोरों ने पीतल का घंटा चुरा ले गये जबकि बगल मे स्थित हनुमान मंदिर का दरवाजा तोड़ने मे असफल रहे ।इसके पूर्व भी मंदिर मे चोरी हो चुकी है ।पुजारी जय शंकर दुबे ने दो लोगों पर आशंका जताते हुए थाने मे प्रार्थना पत्र दिया है ।बताया जाता है कि वर्तमान समय मे मंदिर परिसर जुआडियों व नशेडिय़ों का अड्डा बना हुआ है ।।