मिर्ज़ापुर में शातिर,मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने तीन अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया ।कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सबरी रोड कब्रिस्तान के पास मोटरसाइकिल रेपियरींग दूकान के संचालक शेर खां और मोहित पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।मोहित पटेल,बरकछा स्थित BHU दक्षिणी केम्पस पर गार्ड के पद पर कार्यरत है जो मोटरसाइकिल चुराकर शेर खां को देता था ।शेर खां की मोटरसाइकिल रिपेयरिंग पार्ट की दूकान है ।शेर खां के द्वारा मोटरसाइकिल का रंग रूप ,नम्बर प्लेट ,व् पार्ट्स आदि बदलकर बाजार में कुछ दलालो के माध्यम से बेचवा देता था ।बरामद हुई गाड़ियों में एक हीरो स्प्लेंडर ,दूसरा tvs स्पोर्ट ,और तीसरी tvs मेक्स है ।बताया जा रहा है की काफी दिनों से उपयुक्त दूकान के माध्यम से चोरी की और कई तरह की बाइक व् अन्य दोपहिया वाहनों की बिक्री कई दलालों के माध्यम से की जाती रही है जिसका खुलासा पुलिस की गहन जाच के उपरान्त सामने आ सकता है ।
चोर को पुलिस ने तीन अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5