मिर्जापुर पुलिस- *पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा बड़ी अनुशासनिक कार्यवाही*
विदित हो कि दिनांक 11.12.2016 को थाना कोतवाली देहात चौकी गुरुसंडी अंतर्गत ग्राम मसारी में टमाटर के खेत में पौधे को उखाडने को लेकर विवाद हुआ था जिसमें चौकी प्रभारी द्वारा मात्र एनसीआर में लचर जांच कर वैधानिक कार्यवाही की ऐसी की तैसी कर दी, जो घोर आपत्तिजनक है। मजरूब की उपचार के दौरान मौत होने के बाद भी दिनांक 13 दिसंबर तक *एनसीआर को एफआईआर* में तरमीम न कर के पीड़ित परिवार के साथ घोर अन्याय किया है जिसको पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा सूचना मिलते ही गंभीरता से लेते हुए आज दिनांक 13.12.2016 को चौकी प्रभारी गुरुसंडी शंभुनाथ यादव को निलंबित कर दिया गया व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात की विभागीय जांच के आदेश की आदेश दिये।जाँच अपर पुलिस अधीक्षक नगर *श्री आशुतोष शुक्ला* द्वारा की जाएगी
चौकी प्रभारी गुरुसंडी शंभुनाथ यादव को निलंबित –पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5