समाचारचौपाल लगाकर समस्याओं को सुना-मुख्य सचिव महेश गुप्ता

चौपाल लगाकर समस्याओं को सुना-मुख्य सचिव महेश गुप्ता

9453821310-अपर प्रमुख सचिव महेश गुप्ता छानबे के बिहसड़ा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पप्पू जायसवाल उर्फ बलराम के क्षेत्र में चौपाल लगाकर उपस्थित जनमानस की समस्याओं को सुना व त्वरित निदान के लिए आदेशित भी किया । साथ ही साथ जमीनी हकीकत को जानने के लिए छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से भी सीधे वार्ता कर शैक्षिक स्थिति जानने का भरसक प्रयास किया। हालांकि बच्चों ने भी मिड डे मील व स्कूल के उम्दा व्यवस्था से सचिव को अवगत कराया । वृद्धावस्था पेंशन,दिव्यांग पेंशन का लाभ व तालाब के जीर्णोद्धार के लिए भी कार्य योजना तेजी से चल रही है। इसकी भी जानकारी संबंधित अधिकारी के स्तर से दी गई । बताया गया कि 4 तालाब कंप्लीट हो चुके हैं । एक बनिया का तालाब पर काम तेजी से चल रहा है । सचिव की उपस्थिति के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला अधिकारी के अलावा जनपद के समस्त विभागों के अधिकारी गण मौजूद थे । जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीएसओ, डीपीआरओ, के अलावा समाज कल्याण विभाग, जल निगम, विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में भी समस्याओं का त्वरित निदान कराया गया । हलाकि मुख्य सचिव के निरीक्षण के लिए बिहसड़ा ग्राम चुने जाने के पीछे ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए बेहतर कामो को वजह माना जा रहा है । वहां के ग्राम प्रधान बलराम जयसवाल के द्वारा कराए गए समस्त कार्यों की सराहना वहां उपस्थित जनों ने किया । अंत में अपने ग्राम सभा में आए मुख्य सचिव का प्रधान ने माल्यार्पण कर मां विंध्यवासिनी का चित्र भेंट किया और आए हुए समस्त अधिकारियों, पत्रकारों का भी आभार व्यक्त किया । मुख्य सचिव ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के तहत इस गांव का चयन किए जाने के पश्चात गांव की समीक्षा व निरीक्षण करने के लिए आया हूं । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास में निशुल्क बिजली ,उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय की व्यवस्था दी जा रही है। इसी ग्राम सभा में 130 सोलर लाइट प्रस्तावित है । 425 मनरेगा जॉब कार्ड धारक हैं । 92 राशन कार्ड अंतोदय के तहत हैं । 642 राशन कार्ड सामान्य है लेकिन राशन कार्ड की जो आंकड़ा पेश किया गया था उससे सचिव सहमत नहीं दिखे। डेरी के लिए भी योजना इस क्षेत्र में चलाई जा रही है।चौपाल के पहले अपर प्रमुख सचिव महेश गुप्ता ने मंगलवार को छानबे ब्लॉक कार्यालय व परिसर का निरिक्षण किया ।इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल, सीडीओ प्रियंका निरंजन, डी डी ओ अजितेंद्र , सीटी मजिस्ट्रेट, एस डी एम सदर, अधिशासी अभियंता, बिजली उपायुक्त, स्व रोजगार परियोजना निदेशक डी एस ओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं