*1-थाना लालगंज पुलिस द्वारा चौरी की मोटर साइकिल तथा एक अदद 315 बोर अवैध तमंचा व 01 अदद कारतूस साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस द्वारा चौरी की मोटर साइकिल तथा एक अदद 315 बोर अवैध तमंचा व 01 अदद कारतूस साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 28.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज विजय कुमार चौरसिया मय हमराह व एसओजी प्रभारी उ0नि0 विनोद कुमार यादव की संयुक्त टीम द्वारा 01 चौरी की मोटरसाइकिल, 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार । आज दिनांक 28.04.2022 की रात्रि करीब 00.30 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत कुशियरा फाल गेट से मुखबिर के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय हमराह व एसओजी प्रभारी मय हमराह द्वारा कुशियरा फाल गेट के पास गस्त/चेकिंग मामूर थे मुखबिर खास के सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल को रोक कर पुछताछ किया गया तो पता चला की मोटरसाइकिल चोरी की है । पकड़े गये मोटर साइकिल चालक से नाम पता पुछा गया तो अपना नाम इन्द्रेश कुमार उर्फ लकी पुत्र राममूतर बिन्द व अतुल कुमार सिंह पुत्र स्व0विनोद सिंह निवासीगण यादवपुर बिहसड़ा थाना जिगना मीरजापुर की तलासी करने पर उसके पास से 01 अदद देशी तमांचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतुस बरामद हुआ । बरामदगी व गिरफ्तारी के क्रम मे थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 28.04.2022 को उ0नि0 कमल टावरी चौकी प्रभारी शास्त्रीब्रिज मय हमराह हे0कां0 उपेन्द्र यादव द्वारा वारंटी महाकाल उर्फ गोपीसोनकर उर्फ छांगुर पुत्र स्व0 दशरथ सोनकर निवासी पुतलीघर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 28.04.2022 को उ0नि0 श्री श्याम लाल मय हमराह हे0कां0 मंजूर आलम
व कां0 प्रिंस कुमार सिंह द्वारा वारंटी बबले उर्फ बबलू पटेल पुत्र मन्नी निवासी बनइमिलिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 28.04.2022 को उ0नि0 पुनित कुमार मय हमराह हे0कां0 सतीश यादव द्वारा वारंटी अक्षय लाल पुत्र स्व0 विलगू निवासी दिआव थाना कछवां जनपद मीरजापुर को घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा-03
थाना जिगना-02
थाना लालगंज-01
थाना जमालपुर -01
थाना पड़री-05
थाना मड़िहान-05