आज दिनांक 03-08-2021 को समय लगभग 18:25 पर रविन्द्र एच पी गैस गोदाम ग्राम भर्रोंह में गेट का छज्जा गिरने से शुभम मिश्र उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र विजय कान्त मिश्र निवासी ग्राम देवरी थाना हलिया मीरजापुर तथा शिवम पाण्डेय उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र राकेश कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम भर्रोंह थाना लालगंज मीरजापुर दब कर घायल हो गए । जिन्हें परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज ले जाया गया । जहां चिकित्सको द्वारा शुभम मिश्र उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा शिवम पाण्डेय को प्राथमिक उपचार के उपरांत मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर हेतु रेफर किया गया । सूचना पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
छज्जा गिरने से एक की दर्दनाक मौत दो गंभीर घायल ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5