(आँखों में आक्रोश)के साथ गुनेहगार की तलाश-राजदीप महिला महाविद्यालय मिर्जापुर की इन बीटीसी डीएलएड के प्रशिक्षु इन छात्राओं में जमकर आक्रोश देखा गया इनके छात्रवित्तीय के साथ मजाक किया गया महीनो इस इन्तजार में रही की इनको सरकार के तरफ से दी जाने वाली सविधा के चलते कुछ रुपये मिल जायेगे मगर लापरवाही के चलते इनके हक़ का हनन हुआ इसका जिम्मेदार कौन ?छात्रवृत्ति न मिलने से परेशान दर्जनों छात्राएं आज मिर्जापुर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंची छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने समस्त आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली थी उसके बावजूद उन को छात्रवृत्ति नहीं मिली इस संदर्भ में जब विद्यालय से बात किया गया तो उनको सिर्फ आश्वासन मिलता गया लेकिन जब जिला छात्राये समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय पर जाकर शिकायत की तो हकीकत जान पैरों तले जमीन खिसकता नजर आया| दर्जनों की संख्या में छात्राएं अति उद्वेलित और आक्रोशित दिखी ,उनका कहना था कि समस्त कार्रवाई हम छात्रों के द्वारा पूरी करने के बाद छात्रवृत्ति विद्यालय की लापरवाही के चलते नहीं मिल पाया। राजदीप महिला महाविद्यालय मिर्जापुर की इन बीटीसी डीएलएड के प्रशिक्षु का मांग था कि हम लोगों के आगामी फीस को विद्यालय स्वयं जमा करें क्योंकि छात्रवृत्ति से वंचित विद्यालय की लापरवाही के चलते होना पड़ा। इस संदर्भ में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद कुमार जायसवाल ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जांच कराई जा रही है तकनीकी त्रुटि के चलते बच्चे छात्रवृत्ति से वंचित हुए हैं।
छात्रवृत्ति न मिलने से परेशान दर्जनों छात्राएं जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंची-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5