MIRZAPUR-रेलवे कॉलोनी में छात्रा का मोबाइल छीन जाने पर भाग रहे एक युवक की लोगो ने जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है
पीड़ित छात्रा का आरोप है कि जिस वक्त वो मोबाइल से बात कर रही थी बगल से निकलते वक्त लड़के ने फोन छीना और भागने लगा ।उसके बाद लड़की ने चिल्लाया लड़की की आवाज पर राहगीरों ने पकड़ा और वही उसकी जूतों से हाथो से पिटाई सुरु कर दिया लेकिंन लड़का चोरी कबूलने से इनकार करता रहा ,जब जब लड़के न कहा कि हमने मोबाइल नहीं लिया है इतना सुनते ही भीड़ ने पैरो से मारना सुरू कर दिया छात्रा के बारे में पता चला कि वो चुनार से मिर्ज़ापुर बैंकिंग की पढ़ाई की तैयारी कर रही है तो वही युवक ने बताया की वो मिर्ज़ापुर देहात कोतवाली थाना छेत्र के इलाके का रहने वाला है घटना के बाद |पीड़ित लड़की ने दूसरे के मोबाइल से फ़ोन करके मिर्ज़ापुर में रह रहे अपने परिचित को फ़ोन कर मदद के लिए बुलाया जिसके साथ कटरा कोतवाली तहरीर देने के लिए पहुंची |
छात्रा का मोबाइल छिन जाने पर क्या हुआ हर्ष देखिये -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5