समाचारछात्रों के लिए बीटीसी,बीएड एवं इंजीनियरिंग कालेज की सुविधा-जगदीश सिंह पटेल

छात्रों के लिए बीटीसी,बीएड एवं इंजीनियरिंग कालेज की सुविधा-जगदीश सिंह पटेल

(मड़िहान मीरजापुर)
विन्ध्य पालीटेक्निक कालेज देवरी कला मड़िहान के छात्रों का परीक्षाफल घोषित हुआ जिसमें सभी ब्रांच के छात्रों ने स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम व कालेज का नाम रोशन किया ।वही नक्शल क्षेत्रों के अभिभावकों व छात्रों ने पढ़ाई के लिये नक्शल क्षेत्रों में विद्यालयों की जाल बिछाने वाले जगदीश सिंह पटेल की खूब सराहना करते फिरे वही क्षेत्रवासियों का कहना है कि मड़िहान तहसील में बच्चों के पढ़ने के लिये क्षेत्र में कोई विद्यालय नही रहा यहाँ के लोग पढ़ाई करने के लिये बाहर जाते थे वही कुछ लोग पैसों के अभाव में पढ़ाई छोड़ देते थे लेकिन आज इस क्षेत्र में अच्छे कालेज व अनुभवी अध्यापकों को लाकर इस क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को उज्जवल करने के लिये निःस्वार्थ भाव से वरिष्ठ समाज सेवी,बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल ने किया । वही तहसील क्षेत्र में नर्सरी से लेकर महाविद्यालय व बीटीसी,बीएड एवं इंजीनियरिंग कालेज तक वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह ने खुलवाया ।वही पालीटेक्निक कालेज के छात्रों को शत प्रतिशत अंक हासिल करने पर सभी बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं कालेज के प्रबंधक जगदीश सिंह ने दिया व श्री सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र का पिछड़ापन दूर व शिक्षा का स्तर कैसे मजबूत हो यह हमें रात दिन विचार करने के लिये मजबूर किया रहता हैं व इस क्षेत्र के बच्चों का भविष्य कैसे उज्ज्वल हो यह मुझे बराबर कोसता रहता हैं ।श्री सिंह ने कहा कि जब हमारे यहाँ के बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ेंगे तभी हमारे इस नक्शल क्षेत्र का विकास होगा व पिछड़ापन दूर होगा और मड़िहान तहसील भी इन बच्चों के द्वारा पहचान हासिल करेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं