समाचारछात्र को उल्टा लटकाने की खबर का सच -?--MADIHAAN MIRZAPUR

छात्र को उल्टा लटकाने की खबर का सच -?–MADIHAAN MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के गाँव गडवा के टोला पिपरांव में कक्षा 7 के सुनील कुमार को सिलिग पर उल्टा टांगने की खबर के तहकीकात के बाद जो निष्कर्ष सामने आया है वह बहुत ही चौकाने वाला है ।कक्षा 7 का छात्र सुनील कुमार व् उसके चार दोस्त के मुताबिक जो बयान मीडिया के समक्ष छात्रों के द्वारा दिया गया है यदि वह सही है तो अध्यापक नागेंद्र कुमार सिंह को जेल भेजने का गुनहगार कौन है ये एक बड़ा सुलझा सवाल है ।छात्रों द्वारा बताया गया की जिस व्यक्ति ने विडियो बना के हम लोगो को दिखाने का वादा करके सुनील कुमार को बांधने की योजना बनवाया और कहा की तुम लोगो को व्हाट्स अप पर वीडियो बनाकर दिखायेगे ।उक्त आश्रम (स्कूल) में सिर्फ 2 कमरे है जो टीन शेडेड है ।आश्रम में नागेन्द्र कुमार के आलावा 2 और कर्मचारी है उक्त दोनों कर्मचारियों ने जो खुलासा किया अगर उसे सच माना जाय तो मड़िहान पुलिस से बहुत बड़ा गुनाह हो गया ?।उस गुनाह के जद में आये नागेन्द्र कुमार सिंह के पुरे जीवन में पहली बार जेल जाना और समाचार लिखे जाने तक जेल में ही रहना एक बेगुनाह के लिए इससे बड़ा अभिशाप क्या हो सकता है कि जिसने कोई जुर्म न किया हो और गाँव में शिक्षा का अलख जगाने के उद्देश्य से आश्रम पद्धति के द्वारा आसपास के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना था ।क्या यही शिक्षक नागेन्द्र कुमार सिंह का गुनाह था ? उससे भी बड़ा गुनाह शायद ये था की षड्यंत्रकारी को 1500 रूपये नगद व् बीमा देने से इंकार कर देना था ,जिसके लिए नागेन्द्र सिंह 15 दिनों से जेल में है ।आपको बता दे की ये घटना अखबारों में छपी थी जिसको पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की थी और मुकदमा कायम किया था जिसका केस क्राइम नंबर-०५८८ दिनांक-६/१२/१६ है |क्या मड़िहान पुलिस ने मुकदमा कायम करने में जल्दीबाजी कर दी क्योकी घटना इस्थल पर इस बात की चर्चा है उस संस्थान का नाम गौतम बुध मानव शिक्छा समिति है और मुकदमा में दूसरे नाम को दरसाया गया है |
गजब की बात तो तब और हो जाती है जब वो ही लड़का जिसको लटकाने की बात हो रही है उसने हकीकत बताया और उसके चारो साथी ने मीडिया से जो कहा वो सुन कर आप दंग रह जायेगे की कितनी आसानी से बेगुनाह को गुनहगार बनाकर सलाखों के पीछे धकेल दिया गया है|लोगो ने व नागेन्द्र कुमार सिंह के परिजनों ने उम्मीद जताया है की पुलिस अधीक्छक पूरी घटना को स्वयं संज्ञान में लेगे और न्याय बहाल होगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं