समाचारछात्र नेता विकेश सिंह के सड़क दुर्घटना में मौत के मामले की...

छात्र नेता विकेश सिंह के सड़क दुर्घटना में मौत के मामले की सीबीसीआईडी जांच की मांग मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

25 अगस्त 2020मिर्ज़ापुर

जीडी बिनानी महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी एवं छात्र नेता स्व विकेश सिंह पटेल की दिनांक 16 अगस्त 2020 को षणयंत्र के तहत प्रायोजित दुर्घटना कारित कराकर किए गए ह्त्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता ठाकुर प्रिन्स सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करके स्व विकेश सिंह पटेल की हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग से सम्बंधित ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर को सौंपा साथ ही जनपद स्तर पर इस प्रकरण की जांच हेतु पत्र मण्डलायुक्त विंध्याचल मण्डल मिर्जापुर पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्ज़ापुर एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर को पत्र सौंपा कर जांच की पुरजोर मांग किया इस प्रदर्शन में मृतक विकेश सिंह पटेल के पिता गुलजार सिंह ने भी हिस्सा लिया प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता एवं योगी सेना के प्रदेश महामंत्री ठाकुर प्रिन्स सिंह ने कहा कि मिर्ज़ापुर के जीडी बिनानी महाविद्यालय के छात्र नेता मृतक विकेश सिंह पटेल की मृत्यु 16 अगस्त को दुर्घटना से नही बल्कि प्रायोजित हत्या थी क्योंकि विकेश सिंह पटेल की बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोगो को ईर्ष्या थी इस घटना की पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच नही की जा रही हैं । मैं इस हत्या की सीबीसीआईड़ी जांच की मांग करता हूँ
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए मृतक विकेश सिंह पटेल के पिता गुलजार सिंह ने कहा की मेरे बेटे की मौत दुर्घटना से नही बल्कि कुछ लोगो की साजिश एवं षणयंत्र का नतीजा है मैं इसकी निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूँ
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गुलजार सिंह पटेल गोपाल सिंह पटेल अनुज सिंह चन्दन विवेक सिंह बृजेश मिश्रा अभिषेक पाल अशोक यादव आदि आदि लोग सम्मिलित रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं