समाचारछात्र समय से फीस जमा करें ताकि अध्यापकों को दिया जा सके...

छात्र समय से फीस जमा करें ताकि अध्यापकों को दिया जा सके सैलरी ,मिर्जापुर

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
मीरजापुर स्कूल्स एसोसिएशन , पिछले दस वर्षों से अप्रत्यक्ष रूप से छात्रों , अभिभावकों व शिक्षकों के हित एवं स्कूल प्रशासन के समाजो – उन्मुख कार्यों के बीच सामन्जस्य स्थापित करते हुए उन्हें नित नयी ऊंचाई देने का प्रयास करता रहा है । इस वैश्विक आपदा के समय सभी सदस्य स्कूल – प्रबंधकों एवं उसमे कार्यरत हजारों शिक्षकों , कर्मचारियों एवं उनके पूरे परिवार की तरफ से पूर्ण संवेदना के साथ छात्रों के हित के लिए सदैव तत्पर है । इस वैश्विक कठिनाई के समय मिर्जापुर स्कूल एसोसिएशन ने कहा कि हम सभी , आप एवं आपके बच्चों के साथ है । आपको हर संभव मदद एवं राहत देते हुए शैक्षणिक सत्र को बढ़ाना हमारा परम कर्तव्य ही नहीं धर्म भी है । सोशल मीडिया , जैसे कि व्हाट्स – एप , फेसबुक , इत्यादि पर फैलाये जा रहे झूठे एवं भ्रामक सूचनाओं के दुष्प्रचार से अपने को दूर रखें । क्योंकि हम सभी स्कूल के प्रबंधकगण सर्वसम्मति से इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी , समय – समय पर प्रदेश एवं देश के सरकारों द्वारा बनाये गए नियमों एवं दिशा – निर्देशों का पालन करते आ रहे है और करेंगे । एसोसिएशन ने बताया कि जैसा सर्वविदित है की वित्त – विहीन स्कूलों का संचालन छात्रों द्वारा दिए गए फीस से ही होता है , अतः सभी से निवेदन करते हुए कहा कि छात्र पिछले शैक्षणिक सत्र यानि कि मार्च – 2020 तक की फीस , यदि शेष हो तो , किसी भी On – Line Payement माध्यम से , तत्काल जमा कर दे । जिससे स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों – कर्मचारियों का वेतन दिया जा सके और इस मुश्किल समय में उनका मानोबल भी बना रहे । हमारे शिक्षकगण Online Classes के माध्यम से पहले से ज्यादा मेहनत कर आपके बच्चों को अधिक से अधिक देने का प्रयास कर रहें हैं । अप्रैल की फीस अपने सुविधानुसार यथाशीघ्र स्कूल के बैंक में अवश्य जमा कराएँ । छात्र एवं शिक्षक हित में आप से अपील है कि उपरोक्त बातों को सहानुभूति पूर्वक ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र अमल में लाना शुरू कर दें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं