छानबे क्षेत्र में लगभग 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए है ।छानबे क्षेत्र के परीक्षा केंद्र गुलाबकली बालिका इंटर कालेज, मवैया बाबू धनश्याम सिंह इंटर कालेज, सिहावल सम्राट अशोक इंटर कालेज, विहसडा दीपनारायण इंटर कालेज, मुराजपुर महाशक्ति इंटर कालेज, विहसडा राम प्रताप यादव इंटर कालेज, कोलाही बद्रीनारायण यादव इंटर कालेज ,बजहा रमवंती इंटर कालेज, नौगांव बाबू श्री नाथ सिंह इंटर कालेज, नीबीगहरवार मानमाधव इंटर कालेज, विजयपुर सूर्यपाल सिंह इंटर कालेज, सिंधुरिया अमरावती इंटर कालेज गोगांव सहित गैपुरा अकोढी नरोईया हरगढ श्री निवासधाम गौरा आदि केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा के अलावा बिजली जनरेटर इनवर्टर की व्यवस्था की गई है ।डेक्स स्लिप लगाने का काम चल रहा है ।नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्राध्यक्ष कोई चूक न हो हर पहलू पर निगाह लगा रहे है ।सबको जिलाधिकारी का खौफ सता रहा है ।बहरहाल तैयारी पूर्ण है ।
छानबे क्षेत्र में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए केंद्राध्यक्ष ने कसी कमर-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5