छानबे। बिधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र छानबे ब्लॉक मुख्यालय विजयपुर के सभाभागार मे गुरुवार को छानबे विधायक राहुल प्रकाश व क्षेत्र प्रमुख अवध राज सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया ।विधायक राहुल प्रकाश ने लाभार्थियों को आवास बनवाने धन का दुरुपयोग न करने की सलाह के साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यों नीतियों योजनाओं की जानकारी दी ।विधायक ने लाभार्थियों से एक भी पैसा किसी को न देने की हिदायत भी की ।उन्होने कहा कि शासन गरीबों के हित कई योजनाएं चला रही है ।क्षेत्र प्रमुख अवध राज सिंह ने लाभार्थियों से जल्द से जल्द आवास बनवाने के साथ ही शौचालय बनवाने व प्रयोग करने की अपील की ।खंड विकास अधिकारी नीरज दुबे ने आवास को अविलम्ब मानक के अनुरुप बनवाने को कहा ।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक राहुल प्रकाश व प्रमुख अवधराज सिंह ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।इस मौके पर शिव सेवक पांडेय केशराज यादव राधवेन्द्र प्रताप अवनीश कुमार यादव चिंता मणि सुरेश प्रताप सिंह रामनाथ संजय उपाध्याय पंकज सिंह संतोष तिवारी महेन्द्र तिवारी माता प्रसाद शुक्ल विनोद कुमार धन श्याम पाठक राजेन्द्र प्रसाद अमितेश सहित काफी लोग मौजूद रहे ।
——————————————————————————————–
छानबे विधायक राहुल प्रकाश ने गुरुवार को विजयपुर मे चौपाल लगा कर जन समस्याओं को सुना ।जनता को परिवार रजिस्टर की नकल न मिलने पर जताई नाराजगी ।विधायक नेसहायक विकास अधिकारी पंचायत अभय राज यादव से कहा कि लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल नही मिल पा रही है ।जो सिक्रेटरी बाहर चले गये है चार्ज नही दिए हैं उनके खिलाफ वेतन रोकने को पत्र लिखा जाय । केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए कहा किसानों तथा सबसे नीचले स्तर पर रह रहे लोगों पर ही शासन का ध्यान है ।उन्होंने ने शिक्षा स्वास्थ किसानो की योजनाओं पर प्रकाश डाला ।उन्होंने हर समस्याओं का समाधान कराने का भी भरोसा दिलाया ।कहा शासन हर स्तर पर गम्भीर है विधायक ने अधिकारियों को साफ शब्दो मे कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नही किया जायेगा ।।चौपाल प्रधान ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे ।
छानबे बिधायक ने चौपाल लगा कर सुनी जन समस्या-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5