समाचारछानबे महिला दिवस पर किया गया जागरूक-MIRZAPUR

छानबे महिला दिवस पर किया गया जागरूक-MIRZAPUR

छानबे ब्लॉक मुख्यालय विजयपुर मे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम
का आयोजन पंचायत विभाग द्वारा किया गया जिसमें स्कूल की छात्राओं महिला पंचायत
प्रतिनिधि राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं आदि ने प्रतिभाग किया
।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगवासी की प्रधान नितिका शुक्ला ने किया ।मुख्य अतिथि
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि आज सर्वत्र
महिलाओं का सम्मान होता है और महिला हर क्षेत्र मे आगे बढ़ कर विकास कर आत्म
निर्भर बन रही है जो हर्ष का बिषय है ।नितिका शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को
आत्म निर्भर बनने के लिए बाहर निकलना होगा उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए
कहा कि खुले मे शौच बंद होना चाहिए ।सहायक विकास अधिकारी पंचायत विनोद कुमार
गौड ने गंदगी से होने वाली बिमारियों का जिक्र करते हुए क्षेत्र को खुले मे
शौच मुक्त बनाने की अपील की ।शौचालय प्रयोग करने तता बनवाने के लिए कई वक्ताओं
ने जोर दिया ।इस मौके पर सुरेश दुबे विजय पांडेय श्रीकृष्ण उपाध्याय रामनाथ
सोनकर धनेश्वर सेठ विजय बिंद पुष्पा सिंह सुशीला देबी निर्मला देबी सहित काफी
संख्या मे महिला बालिका उपस्थित रही ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं