समाचारछानबे से अभी तक करीब 44लोग फार्म भरे है -कथित संगठन

छानबे से अभी तक करीब 44लोग फार्म भरे है -कथित संगठन

MIRZAPUR-छानबे बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर शोषण विकास खण्ड छानबे मे वर्तमान समय मे एक कथित संगठन द्वारा नौकरी देने के नाम पर खेल किया जा रहा है ।युवको से 2700दो हजार सात सौ से 3000 तीन हजार रुपया तक वसूला जा रहा है।युवक ो को गाव मे मनरेगा नौकरी देने का पक्का वादा किया जा रहा है ।मालूम हो कि ब्लाक कार्यलय के पीछे बने वार रुम मे एक संगठन का पर्चा लगा है जिसमे विभिन्न पद व वेतन लिखा है ।ब्लाक कार्यलय का उपयोग इस लिए किया जा रहा है कि ताकी लोग विश्वास करे और एक ब्लाक से सम्बन्धित कर्मचारी भी सहयोग मे शामिल है ।इस प्रकरण मे प्रभारी बी डी ओ वागीश शुक्ला ने अनभिज्ञता जाहिर की और कहा की मनरेगा मे कोई भर्ती नही हो रही है ।लेकिन जब ब्लाक से सम्बन्धित कर्मचारी से पूछा गया तो वह अपनी भूमिका सहयोग का बताते हुए मैबाइल से एक ब्यक्ति से बात कराया और उसने अपने को जिला प्रभारी मनरेगा मजदूर संगठन बताते हुए कहा कि वह लोगो से सदस्यता शुल्क लिया है छानबे से अभी तक करीब 44लोग फार्म भरे है ।यह सरकारी नौकरी नही संगठन का काम है ।जब पूछा गया कि लोगो का बेतन कहा से दिया जायेगा तो बताया कि संगठन से इन्तजाम होगा ।उस ब्यक्ति ने मिर्जापुर रोड वेज के पास आफिस होने की बात कही है ।यह मामला तब उजागर हुआ जव एक युवक ग्राम प्रधान बघेडाकला के यहा संदेश दिया कि मनरेगा का काम देखने के लिए उसकी नियुक्ति हो गई है ।प्रधान ने जब इसकी असलियत जानने की कोशिश की तो ब्लाक अधिकारी तो साफ इंकार कर गये ।और मामला मनरेगा मजदूर संगठन नामक संस्था का निकला और जो पर्चा लगा भी है उसपर उत्तराखण्ड के लिए नियुक्ति की बात लिखी है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं