छानबे। अबैध स्वास्थ्य केन्द्र पैथालाजी व मेडिकल स्टोर संचालको में मचा हडकम्प। छानबे क्षेत्र मे अबैध रूप से संचालित स्वास्थ्य केन्द्रों व मेडिकल स्टोरों तथा पैथालॉजी पर स्वास्थ विभाग द्वारा मंगलवार को की गई छापे मारी से हडकम्प मच गया ।गैपुरा खम्हरिया गोडसर दुगरहा आदि मे कथित डाक्टर व मेडिकल स्टोर संचालक दरवाजा बंद कर भाग निकले ।बाबजूद इसके टीम ने गैपुरा व दुगरहा पर संचालित दो अस्पतालों पर नोटिस चस्पा कर सील कर दिया गया है ।डिप्टी सी एम ओ यू एस लाल तथा वी पी मिश्रा की टीम द्वारा मंगलवार को दोपहर बाद क्षेत्र के गैपुरा गोडसर खम्हरिया दुगरहा आदि स्थानों पर विनाअनुमति के संचालित चिकित्सालय पैथोलॉजी मेडिकल स्टोर की जांच करनै पहुंचे थे ।भनक लगते ही लोग दरवाजा बंद कर खिसक लिए ।बहरहाल गैपुरा व दुगरहा मे एक एक निजी अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर सील किया गया है ।
छापे मारी से हडकम्प /mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5