पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा आख्या प्रेषित करने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए छेड़खानी व बलवा के 04 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही* किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिससे कि अपराधियों में भय व्याप्त रहे और अपराध में कमी आए। अपराधियों का विवरण निम्न है
1- सुरेश सिंह पुत्र स्व0 बृजनंदन सिंह नि0 सिकन्दरपुर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर
2- सतीश मौर्या पुत्र नन्दलाल मौर्या नि0 कुदारन थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
3- रामाशीष मौर्या पुत्र नन्दलाल मौर्या नि0 कुदारन थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
4-रामाश्रय मौर्या पुत्र नन्दलाल मौर्या नि0 कुदारन थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
छेड़खानी व बलवा के 04 अभियुक्तो के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही – मिर्जापुर पुलिस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5