समाचारजंगल के रास्ते वध हेतु ले जाये जा रहे 93 राशि गोवंश...

जंगल के रास्ते वध हेतु ले जाये जा रहे 93 राशि गोवंश बरामद, 03 पशु तस्कर गिरफ्तार



*मीरजापुर पुलिस द्वारा जंगल के रास्ते वध हेतु ले जाये जा रहे 93 राशि गोवंश बरामद, 03 पशु तस्कर गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा गो-तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 27.09.2022 को प्रभारी निरीक्षक अहरौरा-कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत पहाड़ी व जंगल के रास्ते सुकृत बार्डर से होते हुए गोवंशो को क्रूरता पूर्वक बांधकर मारते-पीटते हुए वध हेतु बिहार ले जाये जा रहे 93 राशि गोवंशो को बरामद करते हुए 03 गो-तस्करों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-185/2022 धारा 3/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम रामसकल आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे आस-पास के गांवों से कम दाम पर गोवंशों को खरीदकर तथा खुले में घूमने वाले गोवंशों को पकड़ कर बिहार के एक व्यापारी को अधिक दामों पर बेच देते है जहां से व्यापारी द्वारा बंगाल वध हेतु ले जाया जाता है तथा गोवंशों की बिक्री से प्राप्त पैसो से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण व जीवन यापन करते है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1-राम सकल पुत्र कैलाश मौर्या निवासी गुलाबपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष।
2-अजय पुत्र राम लाल निवासी गुलाबपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-20 वर्ष।
3-कमला शंकर पुत्र शोभा कोल निवासी उत्तरीदेवरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष।
*विवरण बरामदगी—*
93 राशि गोवंश
*पंजीकृत अभियोग—*
मु0अ0सं0-185/2022 धारा 3/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
प्रभारी निरीक्षक अहरौरा-कुमुद शेखर सिंह मय पुलिस टीम ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -