जंगी रोड लेबर कॉलोनी में गैस सिलेंडर फटने से तीन गंभीर घायल, मिर्जापुर

74


आज दिनांक 04.03.2022 को समय करीब 11.30 बजे थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत बथुआ जंगी रोड़ लेबर कालोनी में गैस सिलेन्डर फटने के कारण करन विश्वकर्मा पुत्र मुकेश विश्वकर्मा निवासी बथुआ जंगी रोड थाना को0कटरा मीरजापुर सहित 02 मजदुर विकास कुमार यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी कैलाशपुरी कालोनी थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष व उदय यादव पुत्र सुर्यबली यादव निवासी भैंसहीया टोला को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 22 वर्ष घायल हो गये । सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर व चौकी प्रभारी मण्डी मय पुलिस बल मौके पर पहुँच कर घायलों को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया । को0कटरा पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।