जनता के होलिए-MIRZAPUR

37

लोकप्रियता जब बढ़ता है तो नगर के तमाम संभ्रांत से लेकर सामान्य व्यक्ति भी अपने नेता से गले मिलने के लिए आगे बढ़ता है उसी क्रम में मिर्ज़ापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल को अबीर लगाने व गले मिलने की लालसा आज भी नगर के तमाम जगहों पर देखा गया |उसी क्रम में रमई पट्टी स्थित गीता लाज में भी स्थानीय सभासद के अलावा क्षेत्र के लोग मनोज जैसवाल की अगुवाई में रंग अबीर गुलाल गुलाब लेकर घंटों उनकी प्रतीक्षा में खड़े रहे जैसे ही नगरपालिका अध्यक्ष पहुंचे गले मिलने का सिलसिला शुरु हुआ ठंडाई के साथ साथ फल व गुजिया का इंतजाम भी किया गया था लोगों की अपेक्षा के अनुरूप अध्यक्ष नगर पालिका मिर्जापुर ने अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए निर्णय व कराए गए विकास कार्यों की रूपरेखा रखी विकास के कार्यों के लिए कोई कमी नहीं करी जाएगी यह वादा करते मनोज जैसवाल दिखाई दिए |विकास के वादे पर लोगों का भरोसा तब देखने को मिला जब तालियों की गड़गड़ाहट और अबीरों की रंगत से माहौल गूंज व महक उठा |जानकारी के मुताबिक जगह जगह हर वार्ड में इसी तरीके से अपने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष के स्वागत के लिए व गले मिलने, तिलक लगाने का कार्यक्रम दिन भर चलता रहा |आगामी दो-तीन दिन तक यह कार्यक्रम नगर पालिका क्षेत्र के अन्य वार्डों में भी सभासदों के द्वारा रखा गया है इसके अलावा जनपद के विभिन्न संगठनों ने भी अपने लोकप्रिय नगर पालिका अध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रुप में गले लगा कर गौरवान्वित महसूस किया |