समाचारजनपद के लोग स्वास्थ्य लाभ व् उम्दा जीवन पा सकेंगे- डॉ. A.K.कौशिक

जनपद के लोग स्वास्थ्य लाभ व् उम्दा जीवन पा सकेंगे- डॉ. A.K.कौशिक

मिर्ज़ापुर–पॉपुलर हॉस्पिटल के तत्वाधान में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 67 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में 100 पौधों का रोपण किया गया ।कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल के डॉयरेक्टर डॉ. A.K.कौशिक व् प्रबंधक डॉ.किरण कौशिक के साथ साथ नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मौजूद रहे ।नगर विधायक ने क्षेत्र में बड़े अस्पताल की आवश्यकता पर प्रकाश डाला साथ ही साथ पौध रोपण भी किया ।डॉ.A.K. कौशिक ने बताया की जनपद मिर्ज़ापुर में तमाम ऐसे मरीज जिनको शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्ति हेतु बनारस,इलाहाबाद,लखनऊ,दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था उनके लिए अब वो तमाम आधुनिक सुविधाये मिर्ज़ापुर में ही मोहैया करा दी जा रही है ।जिससे जनपद के लोग स्वास्थ्य लाभ व् उम्दा जीवन पा सकेंगे ।डॉ.किरण कौशिक ने बताया की 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा सुविधा के साथ साथ MRI, कॉट स्केन , X-RAY , अल्ट्रासाउंड ,ICU विथ वेंटिलेटर , PICU , NICU , रेडियोलाजी ,एम्बुलेन्स , ब्लड बैंक व अन्य तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी ।मिडिया से बात करते हुए कार्यक्रम के दौरान रत्नाकर मिश्रा ने बताया की आज नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के साथ साथ भगवान प्रभु विश्वकर्मा जी का भी जन्मदिन है ।जिसके उपलक्ष में आज जगह जगह साफ़ सफाई व वृक्षारोपण का कार्यक्रम हो रहा है ।विधायक ने उम्मीद जगाया की मिर्ज़ापुर का यह पॉपुलर अस्पताल प्राचीन काल में जिस तरह से स्वास्थ्य की सेवाएं सेवा की भावना से किया जाता था ,उसी प्रकार से सेवा भाव के नजरिये से ही यंहा के डॉ. भी मिर्ज़ापुर वासियों का उपचार करेंगें और उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुचायेगें ।अस्पताल के साथ साथ यंहा पर नर्सिग स्कूल व पैरा मेडिकल का भी संचालन किया जा रहा है। जिसमे 100% जॉब प्लेसमेंट की भी बात कही जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं