समाचारजनपद के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के चेहरे पर आईं खुशियां-अनुप्रिया पटेल

जनपद के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के चेहरे पर आईं खुशियां-अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं राज्यसभा सांसद रामसकल ने मिर्जापुर के 8189 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से जनपद के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के चेहरे पर आईं खुशियां
मीरजापुर
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से शनिवार को जनपद के कछवां स्थित गांधी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 2 करोड़ 29 लाख 22 हजार रुपए की लागत से 8189 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को ट्राईसाइिकल, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी इत्यादि वितरित किए गए। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद रामसकल के अलावा छानबे क्षेत्र से विधायक राहुल प्रकाश कोल ,कछवां नगर पंचायत अध्यक्ष पंधारी यादवभी उपस्थित थें।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए सरकार ने सदैव वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि अभी पांच दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सभी कामगारों एवं मजदूरों के लिए पेंशन योजना शुरू की, जो कि काफी प्रशंसनीय है। अब असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों का भी भविष्य सुरक्षित रहेगा। राज्यसभा सांसद रामसकल ने कहा कि एनडीए सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए लगातार वरिष्ठजनों, दिव्यांगजनों के जीवन में प्रकाश लाने का कार्य कर रही है।
ये सहायक उपकरण वितरित हुए:
एपिड एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत पूर्व में चिन्हिंत 8189 वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को विभिन्न तरह के सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसके तहत 544 ट्राई साईकिल, 508 फोल्डिंग व्हील चेयर , 8 सीपी चेयर, 546 बैसाखी, 2130 वाकिंग स्ट्रीक, 22 ब्रेलकेन, 2 ब्रेल स्लेट, 13 ब्रेल किट, 32 स्मार्ट केन, 38 रोलेटर, 1234 कान की मशीन, 12 एमएसआई डो किट, 4 स्मार्ट फोन, 1 टैबलेट, 251 कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स, 93 फोल्डेबल वॉकर, 142 ट्राईपोड, 215 ट्रेटापोड, 1458 चश्मा, 928 कृत्रिम दांत, 3 एडीएल किट, 2 सेलफोन, 3 डेजी प्लेयर।
बता दें कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत जनपद के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरित करने के लिए पिछले साल पंजीकरण के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था एवं जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में इस बाबत शिविर का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपना दल (एस) के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, डॉ. अनिल सिंह पटेल, रामकुमार विश्वकर्मा, रामलखन पटेल, मेघनाथ पटेल, कछवां नगर पंचायत अध्यक्ष पंधारी यादव, डॉ.एसपी पटेल, उदय पटेल, दिव्यांग अधिकारी दिव्या शुक्ला, राजीव पटेल, अपर मुख्य अधिकारी विंध्याचल सिंह कुशवाहा सहित कई अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं