समाचारजनपद के सभी विद्यालयों में प्रातः 8 बजे डा0 भीमराव अम्बेडकर जी...

जनपद के सभी विद्यालयों में प्रातः 8 बजे डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा-.जिलाधिकारी कंचन वर्मा

मीरजापुर.जिलाधिकारी कंचन वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में डा0 भीम राव अम्बेडकर जयंत्री की रूपरेखा तय की गयी। उक्त अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि डा0 अम्बेडकर को उन्मुक्त साथ के साथ मूल्यांकन न किया जाये बल्कि उनके आदर्शो का अनुश्रवण किया जाये तथा उनके सोच से प्रेरणा लेकर शिक्षित बने तथा समस्त मानव समाज के लिये काम करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों में प्रातः 8ण्00 बजे डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा तत्पश्चात नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी इण्टर कालेजो में डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित कराया जाये। प्रातः 10ण्00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में डा0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं भाषण तथा राजकीय इण्टर काजेज महुवरिया में चित्र प्रदर्शनी लगाया जाये। उन्हांेने कहा कि डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पणए सामाजिक समरसता को सुढृढ करने हेतु शपथ दिलाया जानाए डा0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों को लोगो को अवगत कराया जानाएसायं 7ण्00 बजे डा0 अम्बेडकर जी की के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका हाल में काव्य पाठ एवं कवि गोष्ठी कराया जाना सुनिश्चित करें तथा उन्होंने आदि विन्दुओ का भी पालन कराये जाने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजेन्द्र पैंसियाए अपर जिलाधिकारी विजय बहादुरए अपर पुलिस अधीक्षक अशुतोष शुक्लाए नगर मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाशए मुख्य चिकित्साधिकारी विधू गुप्ताए उप जिलाधिकारीगणए नगर पालिका अध्यक्ष सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं