समाचारजनपद चंदौली में फिश मंडी बनने से मंडल मिर्ज़ापुर को होगा सीधा...

जनपद चंदौली में फिश मंडी बनने से मंडल मिर्ज़ापुर को होगा सीधा लाभ

केंद्र और राज्य सरकार ने मत्स्य विभाग को बेहतर बनाया

मछुआ समाज के सर्वांगीण विकास के लिए गंभीर है सरकार

मीरजापुर 10 सितंबर 2023- निषाद पार्टी सुप्रीमो एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग जनपद मिर्जापुर के दौरे पर रहे हैं उन्होंने सिटी क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों ने मत्स्य विभाग को सबसे कमजोर विभाग बना दिया था प्रदेश की योगी जी सरकार और केंद्र की मोदी जी की सरकार ने
मत्स्य विभाग को नई ऊर्जा दी है मंत्री ने केंद्र और राज्य की सरकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह जिस समाज से आते हैं उस समाज की सेवा करने के लिए उनको अवसर मिला है।
उन्होंने बताया कि आज मछुआ समाज को मत्स्य विभाग की सभी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है, मछुआ समाज को पूर्व की सरकारों ने अछूत समझा था आज प्रदेश सरकार उनके विकास के लिए नई नई योजनाएं चला रही है जैसे कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना निषादराज वोट योजना और मछुआ कल्याण कोष की स्थापना की जा चुकी है। मछुआ कल्याण कोष के तहत विभिन्न मदों में समाज को आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रदेश
सरकार मछुआ विकास के लिए गंभीर है मछुआ समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। मत्स्य पालन को सुगम और बेहतर बनाने के लिए जनपद चंदौली के अंदर एशिया की सबसे बड़ी मछली मंडी (अल्ट्रा मॉडर्न फिश मंडी) का निर्माण भी करवाया जा रहा है मछली मंडी बनने से सीधा लाभ मंडल बनारस और मिर्जापुर के मत्स्य पालकों को मिलेगा।
घोसी उपचुनाव पर मंत्री ने कहा कि लोकसभा का चुनाव प्रधानमंत्री के चेहरे पर होता है और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर होता है एनडीए को लोकसभा चुनाव में 300 सीटों से ज्यादा जीतकर प्रधानमंत्री मोदी जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे। घोसी का उपचुनाव प्रत्याशी के चेहरे पर हुआ और जनता ने प्रत्याशी के चेहरे पर मतदान किया ऐसे में हार की समीक्षा की जाएगी किन कारणों से हार हुई है, समीक्षा के बाद कमियों को सुधारा जाएगा।

वर्तमान सरकार द्वारा विकास की अर्थव्यवस्था को ऊपर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है जिससे फिर से हम भारत को दुनिया में विश्व गुरु बना सके –

सरकार के द्वारा मछुआ समुदाय के विकास संचालित की गई है कई योजनाएं, मत्स्य क्रेडिट कार्ड से रोजगार के मिलेगा अवसर
कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उ0प्र0 ने स्थानीय सिटी क्लब के सभागार में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि विकास की अर्थव्यवस्था को ऊपर लाने के लिए कार्य किया जा रहा है जिससे फिर से हम भारत को दुनिया में विश्व गुरु बना सके। उन्होंने कहा कि भारत को सोने की चिड़िया बनाने का प्रयास किया जा रहा है इसके लिए प्रयास हो रहा है जी- 20 में विश्व में हमारा क्या स्थान है, जी-20 की मेजबानी मिली है यदि विश्व के ऐसे 20 देश जो दुनिया को चलाते हैं टेक्नोलॉजी व विकास देते हैं यदि उसमें भारत भी शामिल हो गया तो भाग्यशाली है और सभी को धन्यवाद देना चाहिए कि भारत सोने की चिड़िया बनने जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं