समाचारजनपद न्यायालय के छत मरम्मत के उपरान्त निकली इमरती लकड़ी की होगी...

जनपद न्यायालय के छत मरम्मत के उपरान्त निकली इमरती लकड़ी की होगी नीलामी, इच्छुक व्यकित करे आवेदन

मीरजापुर 14 जून, 2024- प्रभारी अधिकारी नजारत/अपर सत्र न्यायाधीश ने जानकारी देते हुये सर्व साधरण को अवगत कराया है कि न्यायालय परिसर के नजारत अनुभाग की छत के मरम्मत के उपरान्त निकली इमारती लकड़ी की नीलामी की जानी है। इमारती लकड़ी (साखू) की मूल्यांकन प्रभारी वनाधिकारी मीरजापुर वन प्रभाग द्वारा किया गया हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी मीरजापुर रंेज की जांच रिपोर्ट के आधार पर सहमति व्यक्त करते हुये न्यायालय परिसर के नजारत अनुभाग की छत मरम्मत के उपरान्त निकले इमारती लकड़ी जो 8.5080 घन मीटर (10 कुन्तल) हैं, जो प्रयोगार्थ न होने के कारण जलौनी योग्य हैं, जिसका मूल्य जलौनी लकड़ी 544.00 प्रति कुन्तल की दर से 5440 रूपये हैं। उन्होने बताया कि नीलामी दिनांक 21 जून 2024 को जनपद न्यायालय मीरजापुर के मीटिंग हाल में अपरान्ह 12ः30 बजे सम्पन्न की जायेगी। लकड़ी का निरीक्षण एवं नीलामी की अन्य शर्ते किसी भी कार्य दिवस में केन्द्रीय नाजिर से सम्पर्क कर किया जा सकता हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं