समाचारजनपद का नाम रोशन करने वाले शिवम पांडे के परीक्षा परिणाम ने...

जनपद का नाम रोशन करने वाले शिवम पांडे के परीक्षा परिणाम ने किया गौरवान्वित

मिर्जापुर का नाम रोशन करने वाले शिवम पांडे ने अपने मेहनत के बल पर अच्छे नंबर पाने वालों में देश में अपना नाम रोशन करने के साथ-साथ जनपद मिर्जापुर के लोगों के लिए भी खुशखबरी दिया है । शिक्षित परिवार में जन्मे शिवम पांडे ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2020 में जो नंबर प्राप्त किए हैं उससे उनके परिजनों के अलावा जनपद वासी भी गदगद है।यहां के छात्र शिवम पांडे की चर्चा करने लगे है ,कुछ छात्रों ने शिवम को आदर्श मानते हुए अपने पढ़ाई की अवधि को बढ़ाने की भी बात कही है, कुछ छात्रों का मानना है कि अब वो और ज्यादा मन से और मेहनत से पढ़ाई करेंगे।पढ़ने के इरादे को दोहराते हुए छात्रों ने शिवम के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया है ,तो वही अच्छी खबर देने के पीछे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जन्मे शिवम पांडे के पिता सुशील पांडे वर्तमान समय में एफसीआई में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं शिवम पांडे की माता तूलिका पांडे फूड सिक्योरिटी ऑफिसर जौनपुर में वर्तमान समय में तैनात हैं व शिवम के बाबा डॉक्टर रामसेवक पांडे डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर उत्तर प्रदेश सरकार से रिटायर हो चुके हैं ।शिवम पांडे ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2020 में फिजिक्स ,केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स की परीक्षा दी थी। परिणाम आने के बाद परिवार के लोग हर्षित हैं उनके जानने और मानने वाले लोग के साथ-साथ मित्रों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है ।होनहार बालक ने इस परीक्षा में 99.85 नंबर्स के साथ अन्य प्रतिभागियों को ना सिर्फ पीछे छोड़ा बल्कि यह साबित कर दिया कि इच्छा शक्ति अगर बुलंद हो तो कोई भी स्थिति बाधक नहीं बनती ।पारिवारिक पृष्ठभूमि अत्यंत संपन्नता के बावजूद पढ़ने की ललक और अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ जनपद का नाम रोशन करने की इच्छाशक्ति ही शिवम पांडे की अलग पहचान बनाती है। मिर्जापुर सेंट जेवियर्स स्कूल मैं पढ़ाई करने के बाद राजस्थान के कोटा में शिक्षा ग्रहण करते हुए अन्य छात्रों को संदेश देने का भी काम किया है। बताया गया कि इंटरनेशनल ओलंपिक में भी मैथ और साइंस में टॉप फाइव में रैंक होने के बावजूद यंग साइंटिस्ट की स्कॉलरशिप भी प्राप्त हो रही है ।आईआईटी ऐडमिशन के लिए यह एग्जाम बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। भारत के प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन के लिए ऐसे एग्जाम का महत्व परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण होता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं