समाचारजनपद मिर्जापुर के होमगार्ड अपने वर्दी का रखें विशेष ख्याल वरना कार्रवाई...

जनपद मिर्जापुर के होमगार्ड अपने वर्दी का रखें विशेष ख्याल वरना कार्रवाई तय – कमांडेंट

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,

जिला कमांडेंट होमगार्ड मिर्जापुर द्वारा शहरी ड्यूटी स्थलों व संवेदनशील स्थानों का औचक निरीक्षण
नवनियुक्त जिला कमांडेंट डॉक्टर धीरेंद्र कुमार पांडे द्वारा रविवार दिनांक 23/8/2020 पूर्वाह्न से विभिन्न ड्यूटी स्थलों व संवेदनशील स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया जनपद भर में लगे हुए होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा इस वैश्विक महामारी के दौरान जहां भी जरूरत पड़ी है वहां प्रशासनिक व पुलिस के सहायक बल के रूप में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं ।किंतु कुछ होमगार्ड द्वारा बरती जा रही लापरवाही व मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान जिला कमांडेंट ने स्वयं औचक निरीक्षणओं की जिम्मेदारी संभालते हुए आज एडीएम आवास जिलाधिकारी आवास एडीएम सदर राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास नगर मजिस्ट्रेट आवास सी आर ओ ऑफिस कार्यालय जिलाधिकारी कचहरी परिसर नजारत कार्यालय यातायात अधीक्षक आबकारी तिराहा मोटर परिवहन कार्यालय 112 डायल कंट्रोल रूम, पी सी आर बी क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय बोर्ड परीक्षा एवं ऑफिसर क्लब जैसे महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थलों का विधिवत निरीक्षण कर होमगार्ड के विभिन्न कार्यों तथा उनकी समस्याओं की जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान ज्यादातर कमियां उनकी वेशभूषा (टर्नआउट) जैसे मास्क ना लगाए रखना वर्दी का फेड होना तंबाकू सेवन बड़े हुए बाल नेमप्लेट पुरानी होना टोपी का गंदा होना जूतों का हटा होना बेल्ट गंदी होना इत्यादि के संबंध में जिला कमांडेंट द्वारा चेतावनी 1 सप्ताह भर का समय दिया गया है तथा संकेत किया गया कि जनपद भर के सभी होमगार्ड का टर्नओवर वरीयता के आधार पर संबंधित कंपनियों के समस्त अधिकारियों वेतनिक तथा अवैतनिक निरीक्षकों तथा सभी ब्लॉक ऑर्गेनाइजर को जिम्मेदारी तय करने की बात कही है इस औचक निरीक्षण के दौरान जिला कमांडेंट द्वारा होमगार्डों की समस्याओं का भी विधिवत संज्ञान में लेते हुए भरोसा दिलाया कि उनके कार्य स्थल उनकी समस्याएं जैसे ड्यूटी भत्ता समय से निकालना, वर्दीधारी बल की गरिमा से इतर कार्य लिया जाना, मातहतों द्वारा उपेक्षा पूर्ण व्यवहार, तथा निम्न स्तर समझना इत्यादि के निराकरण तथा होमगार्डों की सहूलियत हेतु अनेक सुझाव मौखिक रूप से दिए गए।
जिला कमांडेंट ने औचक निरीक्षण से उपजे तथ्यों व विषयों का उत्तरदायित्व पूर्ण संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराने की बात की है उनका कहना है कि जिले के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व अधिकारियों की आवाज सहित डायल 112 व पुलिस बल के अभीष्ट सहायक बल के रूप में तैनात कोविड-19 के दौर में सबसे अग्रिम पंक्ति के कोरोना वारियर्स होमगार्ड को पेशेवर बनाना उनका प्राथमिक उद्देश्य है। होमगार्ड से संबंधित सभी पहलुओं एवं उनके क्षमता बढ़ाने के लिए अनुशासन व संयम का पाठ पढ़ाते हुए जिला कमांडेंट ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय वार निरीक्षण करते रहने का भी निर्देश दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं