समाचारजनपद मिर्जापुर में 114 नए टीबी रोगी खोजे गए

जनपद मिर्जापुर में 114 नए टीबी रोगी खोजे गए

राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार द्वारा सन 2025 तक भारत देश से टीबी जैसे भयानक संक्रामक रोग को समाप्त करने हेतु एसीएफ योजना प्रारंभ कर विभागीय कर्मचारियों की टीम गठित करते हुए जनपद के 10% जनसंख्या के घर घर अपने कर्मचारियों को भेजकर छिपे टीबी मरीजों को खोजने का अभियान चलाया जा रहा है। उपरोक्त टीबी खोजी अभियान के तहत उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने अवगत कराया कि जनपद मिर्जापुर में इस बार इस योजना के द्वितीय चक्र को दिनांक 23 फरवरी 2018 से प्रारंभ करके के 10 मार्च 2018 को समाप्त किया गया। इस द्वितीय चक्र के खोजी अभियान में पूरे जनपद में 10% जनसंख्या को लक्ष्य किया गया था जिसमें कुल 3 सदस्यी 140 टीमें लगाई गई थी। इन टीमों के साथ 9 सेक्टर चिकित्साधिकारी. 6 जोनल चिकित्सा अधिकारियों को भी लगाया गया था। कुल खोजी कर्मचारियों की संख्या जनपद में 466 थी। इन कर्मचारियों के माध्यम से पूरे जनपद में 403321 लोगों से संपर्क घर घर जाकर किया गया। जिसमें 2094 संदिग्ध मरीजों की जांच कराई गई उन संदिग्ध मरीजों में 114 नए टीवी रोगी विभाग को प्राप्त हुए। जिनकी दवा तत्काल प्रारंभ करा दी गई है। इस कार्यक्रम के तहत उप जिला छय रोग अधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा फील्ड में कार्य कर रहे टीम सदस्यों के कठिनाइयों को तत्काल वरीयता में लेते हुए उनका शीघ्र समाधान कर दिया जाता रहा साथ ही साथ अभियान में लगे कर्मचारियों को समय-समय पर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्नेहपूर्वक मार्गदर्शन करते हुए प्रोत्साहित किया जाता रहा। इन्हीं कुशल नेतृत्व व प्रोत्साहन का परिणाम रहा कि इस बार भी जनपद मिर्जापुर में 114 नए टीबी रोगी खोजे गए। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शंकर यादव व दुर्गेश रावत भी मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं