समाचारजनपद में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कराने हेतु नियमानुसार सार्थक प्रयास...

जनपद में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कराने हेतु नियमानुसार सार्थक प्रयास करें-मीरजापुर-जिलाधिकारी कंचन वर्मा

मीरजापुर-जिलाधिकारी कंचन वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मे औद्योगिक वातावरण बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाय। उन्होने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि वे जनपद में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कराने हेतु नियमानुसार सार्थक प्रयास करें तथा यह सुनिश्चित करें कि उद्यमियो को किसी भी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न हो। उन्होने कहा कि उद्यमियो के समस्याओ के निराकरण हेतु उद्योग विभाग पूरी तत्परता बरते। उन्होने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी तथा दोषी अधिकारी/कर्मचारी क विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मुजेहरा से तिलठी रोड सडक तीन किमी चैडीकरण एवं सुढृढीकरण किये जाने का पर चर्चा किया गया।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे औद्योगिक क्षेत्र में मानक के अनुरूप विद्युत की आपूर्ति करे तथा यह सुनिश्चित करे कि विद्युत विभाग द्वारा उद्यमियो को मिलने वाली सुविधाएं नियमानुसार सरलता से मिल सके। उन्होने अग्निशमन अधिकारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग,व्यापार कर के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे उद्यमियो को हर संभव नियमित सहायता करें। बैको के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे उद्यमियो की नियमानुसार हर संभव सहायता करें तथा यह सुनिश्चित करे कि बैंको द्वारा उद्यमियो को किसी भी प्रकार की कठिनाई न उत्पन्न हो।
जिलाधिकारी ने औद्योगिक इकाईयो के स्वीकृत, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,के प्रगति, महानगर योजना वर्ष 2021 के सम्बन्ध आदि विन्दुओ की व्यापक समीक्षा की तथा संबंधित विभाग के अधिकारियो को कार्य में प्रगति लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने चुनार तहसील के अन्तर्गत उद्योग विभाग द्वारा निर्मित उद्यमियो के लिए सेड/ प्लाट के आवटन की पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश उपायुक्त उद्योग को देते हुए कहा कि कल ही इस सम्बन्ध जानकारी दी जाये।
बैठक में क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार त्रिपाठी, एल0डी0एम0 दिनकर सिंह, कृष्ण कुमार मौर्य उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रणधिकारी,उद्यमी राजपूत कारपेट के राजकुमार सिंह, शकर लाल कसेरा, अमरनाथ पाण्डेय, रमेश कुमार सिंह वाणित्य कर अधिकारी,उपायुक्त उद्योग, सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण तथा उद्यमीगण उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं