7007384400- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में थाना मड़िहान में 1 किलो 550 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त व थाना लालगंज में 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना चुनार द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार तथा थाना को0शहर,को0 देहात व चुनार में कुल 06 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान
1- थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 1 किलो 550 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के पर्यवेक्षण में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान आज दिनांक 28.10.2018 को समय 15.00 बजे थाना मडिहान में उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव थाना मड़िहान मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इसी दौरान जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर राजगढ़ से अभियुक्त सुरज सोनकर निवासी जोगनी थाना करमा जनपद सोनभद्र को 1 किलो 550 ग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना मड़िहान में मुकदमा अपराध संख्या- 251/18 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
2- थाना लालगंज पुलिस द्वारा 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद 01 अभियुक्त गिरफ्तार
जनपद में अपराध नियन्त्रण, अपराधियों की धरपकड़ व अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान थाना लालगंज में उ0नि0 मो0 ऐश खां चौकी प्रभारी लहगपुर थाना लालगंज मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान मिलिट्री कमपाउण्ड के पास सें अभियुक्त पवन सरोज पुत्र दशरथ सरोज निवासी बोकरिया थाना लालगंज मीरजापुर को एक जरिकेन में 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना लालगंज में मु0अ0सं0 307/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
3-थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान उ0 नि0 औरंगजेब खां थाना चुनार मय आरक्षी केशनाथ यादव थाना चुनार द्वारा थाना चुनार में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-363/18 धारा 376,323, 506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त राम सिंह पुत्र अर्जुन निवासी छितमपुर थाना चुनार मीरजापुर को आज दिनाँक-28-10-2018 को समय 12.45 बजे जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम समसपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
4-उक्त के अतिरिक्त जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 06 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैः-
1-कोतवाली शहर में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-1- हरिओम पुत्र पन्नालाल निवासी दुर्गा देवी सुनबरसा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर।2-अंकित पुत्र स्व0 विश्मभर निवासी तहसील रोड महुअरिया थाना को0 शहर जनपद मीरजापुर।
2-कोतवाली देहात में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-1- सुशील हरिजन पुत्र चुन्नीलाल निवासी बिजयपुरा थाना को0देहात जनपद मीरजापुर ,2-नौमी उर्फ राजकुमार पुत्र बैजनाथ निवासी बिजयपुरा थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर
3-थाना चुनार में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-1- अनिल कुमार सिंह पुत्र श्याम बिहारी निवासी शिवपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
2- मनोज कुमार पुत्र उमेशचन्द्र निवासी गागपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर
जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ तेज -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5